स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित :
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश I
अजय विद्यार्थी
डीग/ भरतपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक के.एल. जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तहसीलदार एस.एस. नरुका की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित सीबीईओ तारा सिंह व सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को कोविड 19 के मद्देनजर तथा सरकार की एडवाईजरी और सार्वजनिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समारोह पूर्वक मनाने पर चर्चा की गई ।
इस दौरान तहसीदार नरूका ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्वजारोहण के साथ अन्य कार्यक्रमों व प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह को संक्षिप्त रूप में मनाये जाने सम्बन्धी दिशा - निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए ।
वहीं क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए पुलिस प्रशासन व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सरकार की गाइडलाइन की लोगों से पालना कराने व सोसियल डिस्टनसिंग तथा मास्क उपयोग के लिए कहा गया। इस मौके पर कस्बे के सरकारी व निजी स्कूलों के संस्था प्रधान भी उपस्थित थे ।
0 Comments