राधा जी के जन्म की पूर्व संध्या पर बधाई गायन
अजय विद्यार्थी
बरसाना/गोवर्धन :बरसाना मे राधाष्टमी मेला की पूर्व संध्या पर प्रशासन की सख्ती से कलह शुरू हो गयी। प्रतिवर्ष की भांति राधा जी के जन्म की पूर्व संध्या पर बधाई गायन को पहुचे नंदगांव व बरसाना के सेवायत समाजियो को पुलिस ने मंदिर परिसर मै घुसने से रोक दिया। जिस पर बबाल हो गया। समाजियो ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओ का विरोध करते हुये मंदिर के नीचे ही बने हाल मै सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुये समाज गायन किया। बता दै कि 26 अगस्त (आज) सुवह बरसाना के लाडली जी मंदिर मै राधा रानी के जन्मोत्सव मै श्रद्धालुओ व भीड को कौरोना संक्रमण के चलते निषिद्ध कर दिया गया है।
राधा जन्मोत्सव से पूर्व मंगलवार को सैकडो वर्षो से चली आ रही बधाई गायन की परंपरा को निभाने के लिये नंदगांव के नंदबाबा मंदिर के सेवायत व बरसाना लाडली जी मंदिर के सेवायत शाम 4:00 बजे लाडली जी मंदिर पहुच गये। मंदिर पर तैनात पुलिस ने पहले सभी सेवायतो को लाइन मै खडा करवाकर केवल 8 से 10 सेवायतो को मंदिर मै घुसा लिया तथा अन्य को रोककर दरवाजा बंद कर दिया। सेवायतो का आरोप है कि अन्य सेवायतो को वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने धक्का मारकर वाहर कर दिया। इस पर सेवायत आक्रोषित हो गये और पुलिस प्रशासन के इस व्यवहार की निंदा करते हुये सीडियो के पास ही बने विशालकाय भवन मै सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुये बैठ गये। दोनो गावो के सेवायतो ने वही बैठकर समाज बधाई गायन किया।
नंदगांव के सेवायत सुशील गोस्वामी ने बताया कि पुलिस का व्यवहार अशोभनीय था। समाज गायन मै दोनो गांवो के सेवायत मिलकर समाज गायन करते है केवल 8 लोगो से समाज गायन नही हो सकता। पुलिस प्रशासन की हठ से सैकडो वर्ष पुरानी परंपरा टूट गयी।
बरसाना लाडली जी मंदिर के रिसीवर डा• कृष्ण मुरारी गोस्वामी ने बताया कि पुलिसवल सीमित संख्या मै समाजियो को मंदिर मै प्रवेश देने की कह रहा था जबकि दोनो गांवो के समाजियो की संख्या कुछ ज्यादा थी। पुलिस ने सभी को रोक दिया। इस प्रक्रिया से करीब 400 वर्ष पुरानी परंपरा टूट गयी।
अजय विद्यार्थी
बरसाना/गोवर्धन :बरसाना मे राधाष्टमी मेला की पूर्व संध्या पर प्रशासन की सख्ती से कलह शुरू हो गयी। प्रतिवर्ष की भांति राधा जी के जन्म की पूर्व संध्या पर बधाई गायन को पहुचे नंदगांव व बरसाना के सेवायत समाजियो को पुलिस ने मंदिर परिसर मै घुसने से रोक दिया। जिस पर बबाल हो गया। समाजियो ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओ का विरोध करते हुये मंदिर के नीचे ही बने हाल मै सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुये समाज गायन किया। बता दै कि 26 अगस्त (आज) सुवह बरसाना के लाडली जी मंदिर मै राधा रानी के जन्मोत्सव मै श्रद्धालुओ व भीड को कौरोना संक्रमण के चलते निषिद्ध कर दिया गया है।
राधा जन्मोत्सव से पूर्व मंगलवार को सैकडो वर्षो से चली आ रही बधाई गायन की परंपरा को निभाने के लिये नंदगांव के नंदबाबा मंदिर के सेवायत व बरसाना लाडली जी मंदिर के सेवायत शाम 4:00 बजे लाडली जी मंदिर पहुच गये। मंदिर पर तैनात पुलिस ने पहले सभी सेवायतो को लाइन मै खडा करवाकर केवल 8 से 10 सेवायतो को मंदिर मै घुसा लिया तथा अन्य को रोककर दरवाजा बंद कर दिया। सेवायतो का आरोप है कि अन्य सेवायतो को वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने धक्का मारकर वाहर कर दिया। इस पर सेवायत आक्रोषित हो गये और पुलिस प्रशासन के इस व्यवहार की निंदा करते हुये सीडियो के पास ही बने विशालकाय भवन मै सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुये बैठ गये। दोनो गावो के सेवायतो ने वही बैठकर समाज बधाई गायन किया।
नंदगांव के सेवायत सुशील गोस्वामी ने बताया कि पुलिस का व्यवहार अशोभनीय था। समाज गायन मै दोनो गांवो के सेवायत मिलकर समाज गायन करते है केवल 8 लोगो से समाज गायन नही हो सकता। पुलिस प्रशासन की हठ से सैकडो वर्ष पुरानी परंपरा टूट गयी।
बरसाना लाडली जी मंदिर के रिसीवर डा• कृष्ण मुरारी गोस्वामी ने बताया कि पुलिसवल सीमित संख्या मै समाजियो को मंदिर मै प्रवेश देने की कह रहा था जबकि दोनो गांवो के समाजियो की संख्या कुछ ज्यादा थी। पुलिस ने सभी को रोक दिया। इस प्रक्रिया से करीब 400 वर्ष पुरानी परंपरा टूट गयी।
0 Comments