ओबीसी मोर्चा बीजेपी जिला पलवल टीम ने मिलकर प्रजापति धर्मशाला पलवल मैं भव्य कार्यक्रम किया जिसमें सभी भक्तों ने मिलकर मंदिर बनने की खुशी में दीप जलाए और लड्डू बांटे. बीजेपी अध्यक्ष नंद किशोर एडवोकेट और उपाध्यक्ष जय राम प्रजापति ने लोगों को महापुरुष श्री राम भगवान के चरित्र के बारे में विवरण किया!और बताया कि हम सबको उनके जीवन से सीखना चाहिए वह भगवान होते हुए भी किसी चमत्कार में विश्वास नहीं रखते थे बल्कि कर्म में विश्वास रखते थे! मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान ने हमेशा गरीब, पिछड़े, दबे सबके लिए समान तरह की भलाई के लिए कार्य किए भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं.. भगवान होते हुए भी उन्होंने भीलनी के झूठे बेर खाए, खेवट के पैर धोए..
अध्यक्ष नंद किशोर बघेल, महामंत्री भारत भूषण, उपाध्यक्ष जय राम प्रजापति, विजेंद्र हंस पूर्व पार्षद, गोपीचंद एडवोकेट, हेमराज बघेल, चेयरमैन संतोष सैनी एमडी स्कूल, गोपी बघेल, सचिव पूरनलाल, संरक्षक रमेश चंद, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, मुकेश, मीडिया प्रभारी श्याम लाल सैनी,राम प्रसाद भगत जी, मदनलाल, अर्जुन सिंह शिव सूबेदार, सचिन प्रजापति, हुकम प्रजापति, प्रधान शंकर जी, प्रवेश भारद्वाज, विनोद शर्मा वे ओमबीर कुंडू इत्यादि लोग मौजूद थे
0 Comments