खेकड़ा : खेकड़ा के डुंडा हैड़ा सम्पर्क मार्ग से हटकर एक श्मशान घाट से डस्ट की चोरी हो गई। पूर्व में भी यहाँ पर कई बार चोरी हो चुकी है। दीपक शर्मा जी ने बताया कि श्मशान घाट में चोरी होना हैरत में डालने वाली बात है चोर से अब श्मशान घाट भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने पूर्व में भी पुलिस को इस बाबत जानकारी दी थी ।
0 Comments