अजय विद्यार्थी
डीग/ भरतपुर : डीग दिल्ली दरवाजा निवासी युवक का शव जतीपुरा गांठौली के जगल में
पेड पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी ।
युवक का जिस पेड पर शव फंदे से लटका हुआ था उसी पेड के नीचे जमीन पर ही युवक का नाम कृष्णा डीग व किसी युवती का नाम भी जमीन पर लिखा हुआ था।
गुरूवार सुवह सवेरे शौच को गये गांठौली के युवाओ को जतीपुरा गांठौली रोड पर एक पेड पर युवक का शव फंदे से लटका दिखा।
युवको ने गांव पहुचकर घटना की सूचना गांव प्रधान पति अरविंद को दी।
जिस पर प्रधान पति ने थाना पुलिस को सूचना देकर बुलवा लिया।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड से उतरवाया।
उसके पास से मिले कागजातो के आधार पर युवक की शिनाख्त कृष्णा गुर्जर पुत्र निहाल सिंह 25 वर्ष निवासी दिल्ली दरवाजा डीग के रूप में हुई।
पेड पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी ।
युवक का जिस पेड पर शव फंदे से लटका हुआ था उसी पेड के नीचे जमीन पर ही युवक का नाम कृष्णा डीग व किसी युवती का नाम भी जमीन पर लिखा हुआ था।
गुरूवार सुवह सवेरे शौच को गये गांठौली के युवाओ को जतीपुरा गांठौली रोड पर एक पेड पर युवक का शव फंदे से लटका दिखा।
युवको ने गांव पहुचकर घटना की सूचना गांव प्रधान पति अरविंद को दी।
जिस पर प्रधान पति ने थाना पुलिस को सूचना देकर बुलवा लिया।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड से उतरवाया।
उसके पास से मिले कागजातो के आधार पर युवक की शिनाख्त कृष्णा गुर्जर पुत्र निहाल सिंह 25 वर्ष निवासी दिल्ली दरवाजा डीग के रूप में हुई।
घटनास्थल के हालातों के अनुसार युवक की मृत्यु आत्म हत्या मानी जा रही थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।
मृत्यु के कारणो की जांच के लिये शव का मथुरा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
0 Comments