अजय विधार्थी
डीग / भरतपुर : डीग सर्किल के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव रांफ की बेटी रश्मि शक्रवाल का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई है ।
4 अगस्त को यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा पदों के लिए आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था ।
जिसमें रश्मि शक्रवाल ने 681 रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. I
इससे पूर्व रश्मि R.A.S परीक्षा 2016 में एससी महिला वर्ग में टॉपर रही थी तथा वर्तमान में RRVPNL जयपुर में भूमि अवाप्ति अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. रश्मि के पिताजी किशनसिंह गृह मंत्रालय के अंतर्गत सूचना ब्यूरो में सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त हैं.
रश्मि ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की थी. इस दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी भी की. रश्मि की दो बड़ी बहनें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में डॉक्टर हैं ।
जबकि छोटी बहन तथा भाई इंजीनियर हैं. रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन, गुरुजनों, माता-पिता तथा बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं निरंतर मेहनत तथा कठिन परिश्रम को दिया है. रश्मि का चयन होने पर न सिर्फ गांव रांफ बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है.
0 Comments