मोबाइल टावर लगवाकर कमाए हजारों रुपए । आइए जानते है, कैसे लगाते हैं मोबाइल टावर

आप जहां रहते हैं और वहां नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या हैं, तो आप अपने यहां उस कंपनी के मोबाइल टावर लगवा सकते हैं । अब आप ये सोच रहे होंगे कि हमको इससे क्या फायदा होगा ? तो आपके मन में ये सवाल का आना लाजमी है । हालांकि, मैं आपको बता दूं आप मोबाइल टावर लगवाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप जिस भी कंपनी का मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए आवेदन करने होंगे ।

जब आप आवेदन कर लेंगे तो, मोबाइल टावर कंपनी के द्वारा एक टीम गठित की जाएगी और वो टीम आपके जगह का चेकिंग करेगी यानि पड़ताल करेगी । यदि चेकिंग के दौरान आपका स्थान सही पाया गया तो, कंपनी थोड़े समय में ही मोबाइल टावर लगाने के काम चालू कर देगी । अब आपके मन में ये सवाल होगा की आपको क्या फायदा होगा, तो आपको कंपनी मोबाइल टावर लगाने वाली जगह का पैसा देगी ।

1. हर चीज के अलग अलग रुल होते हैं, वैसे ही मोबाइल टावर लगवाने के भी रुल होती हैं । तब आपको मोबाइल टावर लगवाने से पहले इसके रुल के बारे में अवश्य जानकारी ले लें । यदि आप मोबाइल टावर को अपने छत पे लगवाने का सोच रहें तो, आपकी छत पे 500 स्क्वायर फीट की जगह का होना चाहिए हैं ।
2.  यदि आप टावर को किसी शहर के जमीन में लगवाना चाहते हैं तो उस जमीन का जगह कम से कम 2000 स्क्वायर फीट का होना चाहिए ।

3.  यही आप ग्रामीण क्षेत्र में टावर लगवाने का सोच रहें तो, वहां की जगह 2500 स्क्वायर फीट का कम से कम होना चाहिए ।
4.  सबसे महत्वपूर्ण बात कंपनी टावर लगवाने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेती यानि एक भी पैसा नहीं लेती हैं । बल्कि, जितना टावर लगाने में खर्च होता है वो सारे पैसा कंपनी खुद देती हैं ।
5.  अस्पताल के समीप या उसके 100 मीटर के रेंज में, मोबाइल टावर को नहीं लगाया जा सकता हैं इस बात का खास ध्यान रखें ।
6.  जहां आप मोबाइल टावर लगवा रहे हैं, अगर वहां के लोग ऑब्जेक्शन उठाते हैं तो आपके यहां मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकता है ।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज!

यदि आप अपने घर के छत पे या फिर किसी खाली जमीन पे मोबाइल टावर लगवाने का सोच रहें है तो, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी । तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है  कि कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ।
1. यदि आप अपने घर के छत पे टावर लगवाते हैं तो इसके लिए आपको स्ट्रक्चरल सेफ्टी प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी । स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट ये प्रमाणित करता है कि बिल्डिंग टावर लगवाने लायक हैं या फिर नहीं है ।
2.  इसके बाद आप जहां मोबाइल टावर लगवा रहें हैं, उस जगह के मालिक का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC certificate) आवश्यक हैं ।
3. मोबाइल टावर लगाने से पहले कंपनी के द्वारा एक एग्रीमेंट का पेपर दिया जाएगा, जिसे आपको साइन करना होता है ।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

अब तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से समझ ही गए होंगे कि मोबाइल टावर क्या है, मोबाइल टावर कैसे लगवाए,मोबाइल टावर लगवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे । अब आपके मन में एक आखरी सवाल होगा कि मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें, तो आइए जानते हैं । 
दोस्तों, टावर लगाने वाली कई सारी कंपनियां है, लेकिन इसमें से बहुत सारी कंपनी फ्रॉड होती हैं, तो आपको सही कंपनी का चयन करना होगा आवेदन करने के लिए । जैसे :- ATC Tower,Indus Tower,Bharti Infratel Tower ये सही कंपनी है, आप इस कंपनी में आवेदन कर सकते हैं और मोबाइल टावर लगवा सकते हैं ।
आप इन तीनों कंपनी में से किसी से भी टावर लगवाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको कंपनी के ऑफिस या फिर उसके ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना होगा । वेबसाइट पे आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे आपको भर कर जमा करना होता हैं । इसके बाद कंपनी आपके भरे हुए फॉर्म का सत्यापन करेगी और टीम गठित करके उस जगह पे भेजेगी जांच करने के लिए । यदि आपके जगह पे टावर लगने लायक होगा, तो कंपनी जल्द ही टावर लगाने का काम शुरू कर देगी ।

मोबाइल टावर लगवाकर कितना पैसा कमा सकते हैं ?

दोस्तों, ये पूरी तरह आप पे और आपके जगह पे निर्भर करता हैं, यदि आपका जगह शहरी क्षेत्र में हैं तो आप 1 लाख रुपए महीना कमा सकते हैं और बात करें ग्रामीण क्षेत्र की तो 10 हजार से लेकर 50 हजार तक महीना रेंट ले सकते हैं

Source-career Bhaskar

Post a Comment

0 Comments