बागपत : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर हत्याकांड का खुलासा!छपरौली की पूर्व चैयरमैन के देवर व बेटे ने कराई थी संजय खोखर की हत्या,छपरौली थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने देवर संजीव खोखर व बेटे श्रवण खोखर को किया गिरफ्तार,हत्या में शामिल 25 - 25 हजार रुपये के इनामी 3 बदमाश सागर गोस्वामी , सागर बालियान ,साहिल सलमानी अभी भी फरार,पंचायत चुनाव और मारपीट के मामले की रंजिश को लेकर 11 अगस्त 2020 को छपरौली में हुई थी हत्या।
0 Comments