मनोहर लाल खट्टर साहब आप कहना क्या चाहते हैं स्पस्ट करें प्रदेश की जनता के समक्ष यदि आप मानते हैं कि यह तहसीलदारों ,नायब तहसीलदारों का घोटाला नहीं है तो उनपर कार्यवाही का आधार क्या रहा उनपर मुकद्दमे ही किस मंशा से किसे बचाने के लिए दर्ज किए गए और यदि यह सिस्टम की कमी रही तो वास्तविक दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कोंन और कब करेंगे जब्कि आप भी 2014 से सत्ता पर काबिज़ हैं और आपकी देखरेख में चल रही रजिस्ट्रेशन प्रंणाली में कमियां कैसे रह गई आप कुर्सी पर बैठे रहकर कर क्या रहे थे ?
रजिस्ट्रियों के घोटाले को दबाने के लिए यदि आप यह सिस्टम में कमियां रहने वाला बयान देते हैं तो एक उंगली खराब तकनीक की ओर तो बाकी उंगलियाँ आपकी ओर इशारा करती हैं जनता भलीभांति समझती है कि बगैर विधायक,सांसद, मंत्री ,मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के तहसीलों में रजिस्ट्रियों का होना असंभव है मगर फिर भी आप स्वम् यह बयान देते हैं कि तकनीकी खामीयाँ रही है तो अधिकारियों को ही सजा क्यों मिल रही है उन जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही कोंन करेगा ।
अपनी जमीन, मकान ,दुकान ,प्लॉट , क्रय-विक्रय करना जनता के मौलिक अधिकारों की सूची में आता है जिनका हनन आपकी सरकार कर रही है रजिस्ट्रियों पर पाबन्दियाँ लगाकर और जो सरासर गलत है व अनीति कहलाता है किसे दोषी ठहराए जनता कैसे न्याय मिलेगा जब्कि आपके नेतृत्व की विफलता आप स्वम् स्वीकार कर रहे हैं ।
बकौल तरविंदर सैनी ( माईकल ) लोसुपा उम्मीदवार एक ओर जहाँ सरकार 0 टॉलरेंस का दम भर्ती है ,भृस्टाचारियों को नहीं बख्शने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर ठीक उसी की नाक के नीचे घोटाले चल रहे हैं अधिकारियों को तथ्य मिल रहे हैं और जिसके आधार पर अधिकारी ही अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा रहे हैं , लॉकडाउन के समय इतना बड़ा शराब घोटाला हो जाता है , जमीनों के घोटाले उन्हीं के पूर्व कार्यकाल वाली सरकार के समय उन्हीं के विधायक उठाते रहे हैं - यहाँ तक कि गुरुग्राम के सेक्टर-12 भूमाफियाओं के खिलाफ भाजपा के ही वरिष्ठ नेताओं ने समय समय पर प्रेसवार्ताए की थी ,नगर निगम से लेकर ,जीएमडीए और हुड्डा विभाग के घोटाले निरंतर हो रहे हैं गुरुगमन बसों से लेकर पदौन्नति तक रिश्वत के आधार पर हो रही हैं , कर क्या रही है खट्टर सरकार ?
याँ तो स्वीकार करे कि उनकी सरकार में भरपूर भृष्टाचार फल-फूल रहा है अन्यथा सभी घोटालों के दोषियों को सजा दिलाये चाहें सत्तापक्ष के नेता मंत्री हों याँ विपक्ष के नेता ।
हरियाणा प्रदेश की भोली-भाली जनता आपसे न्याय चाहती है यदि संभव हो सके तो दें न्याय अन्यथा वह तुम्हें आने वाले चुनावों में शबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है ।
0 Comments