खट्टा प्रहलादपुर की नहर पर दस पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

 दस पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

 

चांदीनगर

खट्टा प्रहलादपुर गांव की पूर्वी यमुना नहर पर मंगलवार को उप निरीक्षक सूरजभान पुलिस के साथ चैकिंग कर रही थे इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमे शराब लदी मिली पुलिस ने कार और उसके चालक को कब्जे मे ले लिया पूछताछ कारने पर आरोपी युवक ने बताया कि वह खट्टा प्रहलादपुर निवासी मोनी उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र है उसकी कार से 10 पेटी शराब बरामद हुई है।




Post a Comment

0 Comments