ढिकोली मे दिन निकलते ही बुजुर्ग की हत्या

चांदीनगर:ढिकोली गांव मे दिन निकलते ही बुजुर्ग की नकुले हत्यार से वार कर हत्या के बाद हडकंप परिजनो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया मौके पर सीओ खेकडा ने मामले की छानबीन की और थाना प्रभारी को जाचं के आदेश दिये है ढिकोली निवासी प्रमोद पुत्र सतपाल ने बताया की उसके पिता 75 वर्षीय सतपाल पुत्र बिश्मबर घर के बहार आगनं मे सोया हुआ था सुबह प्रमोद की पत्नी बबिता जब पशुओ को चारा डालने जा रही थी तभी उन्होने अपने ससुर सतपाल को उठाने की कोशिश की तो देखा की उनकी चारपाई के पास खून पडा हुआ है और वह मृत पडे है उन्होने देख चीख के साथ शोर मचाया तो परिजन भी मौके पर पहुंचे जहा बुजुर्ग के चेहरे और आस पास नकुले हथियार से वार किया हुआ था परिजनो ने तुरन्त पुलिस को सुचना दी गांव के लोगो को जैसे ही हत्या का पता चला तो गांव मे हडकंप मच गया मौके पर देखने वाली की भीड लग गयी मौके पर सीओ मंगल सिह रावत और थाना प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा मौके पर पहुचे और गहनता से छानबीन की उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया है घटना स्थल पर डाग स्कवायड की टीम ने दौरा किया परिजन हत्या की तहरीर देने के लिए थाने पहुच गये  पुलिस छानबीन मे जुटी है उधर थानाध्यक्ष चमन प्रकाश शर्मा ने बताया की बुजुर्ग के सर पर कोई नकुली वस्तु लगी घटना क्या है वह जाचं के बाद ही पता चलेगा। 





Post a Comment

0 Comments