किरण को गोल्ड पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान
(नेशनल इंडियन गोल्ड टैलेंट चित्रकला)
राजसमंद( पवन वैष्णव )- 16 सितंबर को ओजोन परत संरक्षण दिवस के पावन पर्व पर नेशनल इंडियन टैलेंट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन फास्टर भारती सोसायटी इंटाली उदयपुर द्वारा डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता में घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित की गई
जिसमें राजसमंद कलालघाटी राजनगर की किरण पति योगेश खींची को संस्था निदेशक ललित नारायण आमेटा. मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी. मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह व उपवन संरक्षक द्वारा गोल्ड पर्यावरण संत शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत किया गया
0 Comments