आज बीजेपी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ बागपत के एडवोकेट ने कोर्ट के गेट सरदार पटेल गेट पर एकत्रित होकर फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ नारेबाजी की ओर फिर उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया
सभी ने एक सुर में फारुख अब्दुल्ला मुर्दाबाद
फारुख अब्दुल्ला भारत छोड़ो
के नारे लगाए
सभी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने धारा 370 को हटाया है
ओर ये फारुख अब्दुल्ला चीन से मिलकर फिर से धारा 370 को लागू की बात करता है
ऐसा बयान देश विरोधी बयान है
इनके उपर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए
ओर देश निकाला दे देना चाहिए फारूक अब्दुल्ला को
नारेबाजी ओर पुतला दहन में मुख्य रूप से बीजेपी पार्टी विधि प्रकोष्ठ बागपत के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार बली एडवोकेट, हरेंद्र तोमर, सीमा ठाकुर, विजय श्री महेंद्र बंसल , कपिल ढेडा, गुर्जर एडवोकेट, अजय वर्मा अर्जुन गिरी,विकी शर्मा विक्रांत चौहान, राजू शर्मा, प्रदीप पूनिया, अरुण चौहान, कमल जुनेजा, मोनू दिवाकर महकार भाटी, मोनू शर्मा, इरफान खान आदि एडवोकेट मौजूद थे
0 Comments