आज बीजेपी पार्टी विधि प्रकोष्ठ बागपत की कार्यकारणी की एक मीटिंग नरेन्द्र पंवार बली एडवोकेट के चैंबर पर हुई
मीटिंग में डीएम कार्यालय के पास कोर्ट रोड पर यात्री सेड
ओर पोस्ट ऑफिस ओर एक एटीएम बैंक के लिए फ्राइडे में ज्ञापन देंगे
ओर यूपी में बीजेपी पार्टी को बदनाम करने वालो के लिए कुछ पार्टियां बीजेपी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं
इस सम्बन्ध में एक मीटिंग हुई
मीटिंग में सभी ने मास्क आदि प्रयोग किया,
ओर हाथरस के मामले में ओर अन्य मामले में बीजेपी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं और यूपी में जातीय दंगा करा कर यूपी का माहौल खराब कर रहे हो ओर
अपनी राजनीति की खोई हुई जमीन तलाश करने के लिए यूपी का माहौल खराब कर रहे हैं
ओर अन्य स्टेट में भी ऐसी घटना हो रही है जहा पर बीजेपी पार्टी के अलावा दूसरी पार्टियों की सरकार है
सभी ने हाथरस की बेटी मनीषा ओर उसके परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की
ओर लाठी चार्ज पर सभी ने कहा की धारा 144 का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है
ओर पुलिस वाली महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर सभी पार्टियों की भर्त्सना ओर कुछ राजनीतिक पार्टी यूपी का माहौल खराब करना चाहते हैं
इसलिए ऐसे लोगो के बहकावे में न आए
सभा में मुख्य रूप से नरेन्द्र पंवार बली एडवोकेट, अतुल त्यागी हरेंद्र तोमर,, महेंद्र बंसल ,सीमा ठाकुर, कपिल ढेढा, रोहित त्यागी, रविकांत शर्मा,अजय वर्मा, महेश तोमर, विकी शर्मा बिज़रोल, विक्रांत चौहान,मोनू शर्मा ,सेलक गुर्जर, डोली ढाका, पूजा रानी, सतीश चौहान,संदीप चौहान, संदीप ठाकुर, रमेशचंद आदि एडवोकेट मौजूद थे
0 Comments