काफी समय से संचालित हो रही फिजियोथेरेपी क्लिनिक
जिम की आड़ में हो रही फिजियोथेरेपी
नरसिंहगढ़ , जिला राजगढ़(देवकरण दांगी
मामला नरसिंहगढ़ के दीना जी चौराहा का है जहां अपना अोषधालय मेडिकल स्टोर की बिल्डिंग में चल रहा है जिम और फिजियोथेरेपी सेंटर का है आपको जानकर हैरानी होगी कि काफी लंबे अरसे से बिना किसी डिग्री बल वहां फिजियोथेरेपी की जा रही थी जो की गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए जब फिजियोथेरेपी संचालक से बात की गई तब पता चला कि उनकी डिग्री नहीं आई थी और उनकी डिग्री लेट आई है लेकिन जब उनसे रजिस्ट्रेशन नाबर मांगा गया तब वे हमें बहलाते हुए नजर आए वहीं सर्जरी अस्पताल सीनियर डॉक्टर गौरव त्रिपाठी से बात की एवं उन्हें बताया गया तो उन्होंने कहा कि में दिखाता हूं वही कुछ समय उपरांत फिजियोथेरेपी संचालक का फोन आता है कि हमने डॉक्टर गौरव त्रिपाठी को बता दिया है ।
लेकिन यह मामला खत्म नहीं होता है कई सवाल है जो जनता के जहन में अब भी है ।
क्या उनकी जान ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे चलेगी ?
क्या कोई भी ऐसे ही आकर फिजियोथेरेपी सेंटर चलता रहेगा ?
क्या बिना किसी डिग्री के फिजियोथेरेपी सेंटर चलाया जा सकता है
क्या यह गुनहा य अपराध नहीं है ?
आखिर कब तक चलेगा यह धोखा धड़ी का काम क्योंकि यह पैसों की बात नहीं है
यह लोगो की जान के साथ खिलवाड़ होता / हो रहा है ।
0 Comments