राजगढ़, नरसिंह पुर,देवकरण दांगी।
राजगढ़ जिले के शहर बेयोरा से कांग्रेस पार्टी के उपचुनाव प्रत्याशी माननीय श्री रामचन्द्र जी दांगी हर रोज की तरह आज सुबह भी 9:30 बजे निकलें आज उनके साथ आदरणीया राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री साधना भारती जी ने भी ग्राम रामपुरिया 11 बजे के लगभग ग्रामीणों से जनसंपर्क किया । उसके बाद 12 बजे कानेड़, 12:30 बजे सुठालिया , 1:00 बजे महू ,1:30 बजे तोड़ी , 2:30 गांगाहोनी, 3:00 बजे बागवाज , 3:30 बजे भंवास और 4:00 बजे पांजरा तथा पांजरी में जनसंपर्क कर अपने शहर और गांव की ओर प्रस्थान किया
0 Comments