गुरूग्राम: आज 03 जनवरी 2021 को आॅल इण्ड़िया सैनी सेवा समाज(रजि0) की महिला इकाई द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका व समाजसेवी माता सावित्री बाई फुले की जयंती सैनी धर्मशाला, गुड़गांव गांव में बड़ी धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम की महापौर श्रीमति मधु आजाद व उप-महापौर श्रीमति सुनीता यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जांगड समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति पुष्पा जांगडा, अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति निशा यादव, भारतीय जनता पार्टी महिला इकाई की जिला अध्यक्षा-श्रीमति सुदंरी खत्री उपस्थित थी । कार्यक्रम का मंच संचालन आॅल इण्डिया सैनी सेवा समाज(रजि0) की प्रदेश महिला अध्यक्षा नीलम सैनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि महापौर श्रीमति मधु आजाद व उप-महापौर श्रीमति सुनीता यादव द्वारा दीप प्रज्वलित करके व माता सावित्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया ।
इसके पश्चात छोटी बच्चियों ने ईश्वर वंदना की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत फुल माला व पुष्प गुच्छ देकर किया गया । इस दौरान जिला गुरूग्राम से ग्यारह उत्कृष्ट महिला अध्यापिकाओं का सम्मान किया जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला-ढाणी साढराणा से स्टेट अवार्डी जे0बी0टी0 अध्यापिका-चंपा रानी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला-पालम विहार जे0 ब्लाॅक से जे0बी0टी0 अध्यापिका मोनिका शर्मा, शहीद लेफटीनेन्ट अतुल कटारिया राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विधालय से पी0जी0टी0 अध्यापिका रत्ना जैन व पी0जी0टी0 हिन्दी सुनीता यादव, राजकीय प्राथमिक पाठशाला-भुआपुर(सोहना) से जे0बी0टी0 अध्यापिका निशा यादव, राजकीय प्राथमिक पाठशाला-रायपुर(सोहना) से जे0बी0टी0 अध्यापिका कुसुम सैनी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला-घामडौज-अलीपुर (सोहना) से जे0बी0टी0 अध्यापिका ओमेश यादव, माउण्ट ओलम्पस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति नीति कौशिक व टी0जी0टी0 अध्यापिका टीना तुली, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 की पी0जी0टी0 अध्यापिका मंजू सैनी शामिल रही ।
वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के दौरान सेवा करनी वाली चिकित्सा क्षेत्र से जुडी अनेको महिलाओं जिसमें ड़ा0 प्रीति सूद, डा0 महक शर्मा, ड़ा0 मनाीषा सैनी सहित सूचना सहायक-ऋचा, लैब टैक्निशियन-रागनी, ए0एन0एम0-शकुन्तला देवी, अनीता देवी के साथ-साथ समाजसेविका नीना सोनी व लक्ष्मी देवी को भी सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान जहां सभी वक्ताओं ने माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए नारी उत्थान में उनकी अहम भूमिका के विषय पर प्रकाश ड़ाला वहीं विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी अपने अभिभाषण में नारी की वर्तमान परिवेश के सुधार पर बल दिया ।
मुख्य अतिथि श्रीमति सुनीता यादव ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा-कि आज के युग में महिलाएं आगे तो बढ रहीं है लेकिन जो सम्मान उनको मिलना चाहिंए वह नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए महिलाओं को आगे बढ़कर अपने लिए दरवाजे खोलने होगें व विभिन्न रिश्तों में जहां महिलांए अपना किरदार निभा रही हैं वहां महिलाओं को एक-दूसरे का सम्मान करना पड़ेगाा । मुख्य अतिथि श्रीमति मधु आजाद ने इस अवसर पर जहां आयोजन समिति की महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए बधाई दी वहीं सम्मानित होने वाली सभी महिला शिक्षिकाओं, चिकित्सा क्षेत्र से जुडी डाॅक्टर व कर्मचारियों तथा समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व कोरोना महामारी के दौरान किए गए योगदान के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशसां की । उन्होने जहां महिला सशकितकरण के रूप में गुरूग्राम का उदाहरण देते हुए बताया कि आज नगरनिगम गुरूग्राम कर तीनों प्रमुख पदों मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पर महिलांए विराजमान है वहीं राजनीतिक व प्रशासनिक सेवाओं में भी महिलाओं का बोलबाला है, बस आवश्यकता हे तो महिलाओं को अपने आपको स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने की ।
इस दौरान कार्यक्रम की सयोंजक आॅल इण्डिया सैनी सेवा समाज(रजि0) की राष्ट्रीय सह-सचिव रेखा सैनी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष- नीलम सैनी, जिला अध्यक्ष-योगिता सैनी के नेतृत्व में माता सावित्री बाई फुले की जयंती को महिला शिक्षिका दिवस घाषित कराने की मांग को लेकर मेयर व डिप्टी मेयर को ज्ञापन सौंपा वहीं कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ को भी उनके निवास पर जाकर मांग-पत्र सौंपा गया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से माता सावित्री के जीवन संर्घष का मंचन किया गया वहीं विभिन्न कविताओं व ड़ांस के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी ।
0 Comments