आज बीजेपी पार्टी विधि प्रकोष्ठ बागपत के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार बली एडवोकेट के चैंबर पर बीजेपी पार्टी की मीटिंग होए
ओर एडवोकेट रणवीर गुर्जर को बीजेपी पार्टी बागपत में ज़िला मंत्री बनाए जाने पर रणवीर एडवोकेट का स्वागत किया है स्वागत करने वाले में मुख रूप से
नरेन्द्र पंवार बली, रणवीर गुर्जर महेश तोमर हरेंद्र तोमर अतुल त्यागी इंदरपाल गुर्जर विजय श्री कपिल गुर्जर महेंद्र बंसल संजय पंवार सीमा ठाकुर रमाकांत शर्मा अर्जुन गिरी नियम अहमद सम्मी भाई लुवकुश ठाकुर सतीश चौहान सोनू बसी एडवोकेट आदि मौजूद थे
0 Comments