टटीरी :बागपत के कस्बा टटीरी में मानव उत्थान सेवा समिति ने जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित किया।
जरूरतमन्दों ने समिति का आभार प्रकट किया।
सामग्री वितरण में महात्मा अनुग्रह बाई जी,महात्मा दयासागर,लाला श्रवण गोयल,डॉ आर एस कटारिया,एडवोकेट जोगिंदर धीर,अनिल,प्रमोद,अजय,बबलू,भाजपा के अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सूद ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजिका प्रियंका आर्य आदि शामिल रहे।
0 Comments