जनता की समस्याएं खत्म कर सुविधाएं देना हमारी सरकार का लक्ष्य: नवीन गोयल

 शीतला कालोनी में बिजली की तारों का जल्द होगा समाधान: नवीन गोयल

-घरों के बीच से गुजर रही तारों को हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से करेंगे बैठक

-जनता की समस्याएं खत्म कर सुविधाएं देना हमारी सरकार का लक्ष्य



गुरुग्राम। टीम अजेयभारत। शहर की शीतला कालोनी में रविवार को जनता के बीच पहुंचे बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष कालोनीवासियों ने घरों के बीच से गुजर रही 440 वोल्ट की बिजली की लाइन के बाबत शिकायत की। साथ ही इसके समाधान की गुहार लगाई। नवीन गोयल ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा। संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके इस लाइन को शिफ्ट कराने पर विचार किया जाएगा। 

नवीन गोयल ने कहा कि जनता की समस्याएं खत्म करके सुविधाएं देना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। जिस भी क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या, असुविधा उनके संज्ञान में लायी जाती है, उनके समाधान को वे तुरंत प्रयास शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज आदि मूलभूत सुविधाओं पर सरकार का विशेष ध्यान रहता है। क्योंकि यह सभी सुविधाएं जनता से सीधे जुड़ी हैं। इसलिए सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर में विकास की परियोजनाओं पर लगातार काम जारी है। जनता को सड़क पर सुविधाएं देने को बस अड्डे के पास अंडरपास का निर्माण जारी है। इसके निर्माण के बाद बस अड्डे के क्षेत्र से यातायात जाम की समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही ओल्ड रेलवे रोड पर मल्टीपर्पज पार्किंग का निर्माण हो रहा है। इससे सदर बाजार क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments