गुरुग्राम।टीम अजेयभारत।
गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा मंगलवार को मिट की दुकानों को बन्द रखने के फैसले के बाद ओवेसी के बयान से शिवसेना ने विरोध दर्ज किया है। शिवसेना हरियाणा से प्रदेश प्रवक्ता ऋतुराज ने ओवेसी के बयान को ज़हरीला ओर समाज मे दूरी खड़ी करने वाला प्रयास बताया है। ऋतुराज ने कहा कि ओवेसी देश की संसद में बैठने वाले सांसद है और एक पढ़े लिखे वकील भी बताते है खुद को किन्तु बात जाहिलो जैसी करते है। शायद ओवेसी जी ने देश का लेबर कानून नही पढ़ा। उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि सभी मार्किट हफ्ते में 1 दिन बन्द की जाती है। हफ्ते में 1 अवकाश का कानून है किन्तु बहुत से लोग इस कानून का पालन नही करते ऐसे में गुरुग्राम नगर निगम ने ये फैसला ले कर मात्र एक दिन तय किया है सदन में आए प्रस्ताव में ये रविवार था किंतु उस दिन दुकान बंद होने से मिट कारोबारियों को ज्यादा नुकसान होता और मंगलवार के दिन सबसे कम काम होता है इस लिए इसे मंगलवार रखा गया।
उन्हें इस फैसले का स्वागत करना चाहिए और इसे अपने संसदीय क्षेत्र ओर जहां जहाँ इन्हें सांसद और विधायक है वहां भी लागू करना चाहिए। वो हर फैसले को धर्म के चश्मे से देखते हो ओर सवाल करने पर संविधान की बात करते है ऐसे में उनकी सोच समझ और शिक्षा पर भी सवाल खड़े हो जाते है। ओवेसी साहब को अपने क्षेत्र के विकास में ध्यान देना चाहिए न कि हर बात को धर्म के चश्मे से देख कर अपनी टांग अडानी चाहिए। देश मे लाखो मिट की अवैध दुकाने खुले आम चल रही है जिनमे किस तरह का मिट परोसा जा रहा है किसी को नही पता करोड़ो लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अगर ओवेसी जी इतने ही जिम्मेदार इंसान है और मुस्लिम समाज का हित चाहते है तो उन्हें खुद आगे आ कर इन अवैध दुकानों को बन्द करवाने की आवाज उठानी चाहिए ओर सबसे पहले हैदराबाद में मौजूद अवैध मिट की दुकानों को बन्द करवाना चाहिए। और अगर वो ये खुद नही करवा सकते तो हमे बताए हम उनका सहयोग करेंगे।
0 Comments