हरियाणा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा की आज प्रधान राम अवतार शर्मा जी की अध्यक्षता में भिवानी में मीटिंग हुई जहाँ बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे। सर्वसम्मति से कुछ निर्णय लिए गए जो इस प्रकार हैं
आज ही, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी और ए सी एस एडुकेशन को पत्र लिख कर दिया जायेगा कि यदि सरकार स्कूल बंद करने के फैसले को वापिस नहीं लेती है तो 20 अप्रैल से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूलों में बने सेंटर भी बंद रहेंगे और वहां कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। सरकार जहाँ चाहे वहां परीक्षा करे लेकिन प्राइवेट स्कूलों के सेंटर में परीक्षा नहीं होगी।
12 अप्रैल को श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी भिवानी आ रहे हैं उनसे मिलकर स्कूलों का पक्ष रखा जायेगा।
सोमवार से बुधवार तीन दिन (12 से 14 अप्रैल) तक का समय शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को दिया है कि शिक्षा मंत्री जी, मुख्यमंत्री जी से बात करके इस फैसले को वापिस लें। यदि ऐसा नहीं होता तो हरियाणा के पूरे स्कूल संचालक लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे इस मुहिम को गुरुग्राम से शिक्षा है अनमोल रतन फाउंडेशन के संचालक रविन्द्र सिंह ने भी अपना समर्थन दिया है और सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध दर्ज किया है।
15 अप्रैल- जिला मुख्यालयों पर अपनी स्कूल बसें लेकर जायेंगे और सचिवालय में खड़ी करके चाबी उपायुक्त को दे देंगे और उपयुक्त कार्यालय पर सांकेतिक धरना देंगे।
16 अप्रैल- राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों के दफ्तर को बंद करके, उनके दफ्तर के बाहर स्कूल संचालक धरने पर बैठेंगे। धरना तब तक जारी रहेगा जब तक स्कूल बंद करने के आर्डर वापिस नहीं हो जाते
19 अप्रैल- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के घेराव कर बोर्ड को ताला लगाएंगे, किसी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने देंगे
0 Comments