रेवा फॉउंडेशन व साईं सेवा फॉउंडेशन" के सांझा प्रयास से ऑक्सीजन ऑटो एम्बुलेंस की शुरुवात

 


गुरूग्राम :अजय वैष्णव:  दोस्तों एक कहावत आपने सुनी होगी जहां चाहे वहां रहा है इस कहावत को और इसके एक-एक शब्द को गुरुग्राम में रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी और रेवा फाउंडेशन व साईं सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील यादवऔर रवि बंसल।



कोविड़ पोसिटिव पेशेंट्स की सहायता हेतु "रेवा फॉउंडेशन व साईं सेवा फॉउंडेशन" के सांझा प्रयास से आज गुरुग्राम के लोगों के लिए ऑटो एम्बुलेंस की शुरुवात की गई है, इस मौके पर रेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि उनका उद्देश्य गुरु ग्राम वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का रहा है इसलिए वह करो ना महामारी में पिछले साल से ही लोगों की सेवा करने में पीछे नहीं है और समय-समय पर लोगों की जरूरत के अनुसार सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई है कि गुरु ग्राम वासियों को यदि कोई भी किसी भी तरह से परेशानी होती है तो वह उनसे उनकी संस्था से रेवा फाउंडेशन से सीधे संपर्क कर सकते हैं।



इस पर जानकारी देते हुए साई सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि बंसल ने बताया की इन ऑक्सीजन ऑटो एंबुलेंस की सेवा गुरुग्राम वासी निशुल्क रूप से ले सकते हैं यदि किसी को भी और तो एंबुलेंस की आवश्यकता है तो वह संस्था के द्वारा दिए गए 9911980001, 9958001828 नंबर पर फोन करके यह ऑक्सीजन ऑटो एंबुलेंस बुला सकते हैं इसके जो ड्राइवर हैं वह पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं और उनको जाकर के तुरंत वह ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएंगे या ऑक्सीजन सिलेंडर कैसे यूज़ किया जाता है यह भी ड्राइवर को पता है इस दौरान यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसे हॉस्पिटल भी जाना चाहिए हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता है तो यह ऑटो उनको हॉस्पिटल तक भी छोड़ कर आएगा, जिसके लिए संस्था एक भी रुपया नहीं लेगी और यह पूरी की पूरी सहायता पूरी की पूरी सेवा निशुल्क रुप से की जा रही है। साईं सेवा फाउंडेशन और रेवा फाउंडेशन मिलकर के गुरुग्राम वासियों की सहायता के लिए एक यह छोटा सा प्रयास कर रही है इस दौरान अरुण, राजन,विनय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे




Post a Comment

0 Comments