राजीविका स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण शिविर आयोजित हुआ
आमेट महेन्द्र वैष्णव 24/ जुन आमेट ब्लॉक में संचालित ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की तहत संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका ) द्वारा गठित आठ स्वयं सहायता समूह को राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक सरदारगढ़ द्वारा 40 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया है जिसमें आरएमजीबी बैंक मैनेजर केवा राम जी पुरोहित , अभयंक शर्मा अजय कुमार मीणा ,कमलेश दवे व राजीविका से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रेम नाथ योगी कलस्टर प्रभारी राजेश कुमार लोधा शिव लाल बैरागी हर लाल सालवी , बैंक मित्रा, पुष्पा राठौड़, रचना , व स्वयं सहायता समूह के सद्स्य उपस्थित रहे
0 Comments