सेक्टर 10 की ड्रेन को मुख्य ड्रेन से जोड़ने की मिली मंज़ूरी :- ब्रहम यादव
गुरुग्राम:- मॉनसून के चलते गुरुग्राम में भारी वर्षा के कारण जगह जगह जलभराव देखने को मिल रहा है
इसी को देखते हुए वार्ड 13 से पार्षद ब्रहम यादव ने सेक्टर 10 की ड्रेन को जी.एम.डी.ए की ड्रेन में जोड़ने के प्रयास किया इस क्रम में पार्षद ने यह समस्या गुरुग्राम से विधायाक सुधीर सिंघला सहित निगमायुक्त एवं गुरुग्राम उपयुक्त के समुख रखी जिसकी अनुमति गुरुग्राम उपयुक्त से मिल चुकी है l पार्षद ने बताया की उमंग भरद्वाज चौक से बसई चौक तक जिस रोड का निर्माण किया गया है उसकी ऊंचाई सेक्टरसे लगभग 2 फुट है जिसके कारण बरसात के समय पुरे सेक्टर में जलभराव की स्थिति बनी रहती है और यहां जरनेटर पंप द्वारा बरसाती पानी निकलवाया जाता है यह सब इस कारण होता है की यहां की ड्रेन का पानी ड्रेन में ही भरा रहता है अब अधिकारीयों ने सेक्टर 10 ड्रेन को जी.एम.डी.ए की ड्रेन में जोड़ने की अनुमति प्रदान कर दि है जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और सेक्टर एवं गांव कादीपुर में जलभराव की स्थिति का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा
0 Comments