आईआईएफएल की केकड़ी शाखा का शुभारंभ
केकड़ी । गोल्ड लोन के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में से एक आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की एक शाखा का बुधवार को केकड़ी में शुभारंभ हुआ।
इस नवीन शाखा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्पनी के टीएम रामदयाल थालौर ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी ओमप्रकाश साहू मौजूद रहे।
शाखा प्रबंधक राकेश कुमार साहू ने बताया कि कम्पनी कम ब्याज दर पर न्यूनतम औपचारिकताओं के साथ बगैर जटिलता के जल्द से जल्द गोल्ड लॉन देने के प्रयास करती है ताकि अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर विजिलेंस ऑफिसर रामगोपाल वर्मा, सीनियर ऑफिसर राकेश कुमार सैनी, आशीष वैष्णव, मोहनलाल पूरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments