राजसमंद आमेट महेन्द्र वैष्णव 28/जुलाई
राजसमंद पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत आज आमेट पुलिस विभाग ने थाना परिसर से नशा मुक्तिजन जागरूकता रैली निकाली। कुंभलगढ़ पुलिस उपाधिक्षक नरपतसिंह के नेतृत्व मै रैली मे आमेट थाना प्रभारी दलपत सिंह व पुलिस जवान बैनर लेकर निकले जो नगर के लेकर मुख्य मार्गो से होते बस स्टेण्ड पहुचे जहा श्रृखंला बनाकर आमजन को नशा से दुर रहने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर कुंभलगढ़ पुलिस उपाधिक्षक नरपतसिंह द्वारा आमजन से इस अभियान में सहयोग करने और नशे की लत से दूर रहने की अपील की।बताया कि नशे की लत समाज के लिए एक ऐसा अभिशाप है जिससे नशा करने वाला न सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिवार को भी पूरी तरह से तबाह कर देता है।अधिकतर अपराध नशे की हालत में या नशे के लिए ही कारित किये जाते है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है जो लगातार जारी रहेगा।उन्होंने आमजन से भी पुलिस का सहयोग करने और अभियान को जन महाअभियान बनाने मे आह्वान किया। और आमेट थाना में सभी स्टाफ ने अपनी अपनी और से एक एक पौधारोपण किया
0 Comments