राजीविका स्वयं सहायता समूह का किया गठन
महेन्द, वैष्णव आमेट
राजसमंद
आमेट , ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) की तहत आमेट ब्लॉक के फलासिया गाव में सीआरपी टीम द्वारा 15 दिवसीय गांव में रुक करे ,112 परिवार कि सर्व करें के ,7 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है आम सभा मे राजीविका के कलस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी, व सभी महिलाओ को राज़ीविका की सम्पूर्ण जानकारी दी कलस्टर प्रभारी राजेश कुमार लोधा ने महिलाओं को समूह के पंचसूत्र और नियम बताये , और महिलाए समूह मै जोड़ कर छोटी छोटी बचत करे के अपनी जरूरतों को पूरा करे सके , एरिया कॉर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी सीआरपी टीम शांता देवी, कन्या देवी , पुष्पा देवी, नाथू कुमारी व समूह की सभी सदस्य उपस्थित रहे
0 Comments