उषा प्रियदर्शी को प्रदेश उपाध्यक्ष OBC मोर्चा बनने पर बधाईयों का लगा तांता
गुरुग्राम,14 जुलाई 2021,हरियाणा-CM,मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा दिए गए निर्देशनुसार पिछले कई वर्षों से बीजेपी के साथ निस्वार्थ भाव से एवं श्रीराम सोसाइटी के साथ समाज सेवा कर रही उषा प्रियदर्शी को बीजेपी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं उनके मित्रों द्वारा बधाईयों का लगा तांता उनके निवास पर कार्यकर्ताओं ने उनके लिये, उम्र दराज़ी, खुशहाली, कामयाबी की ढेरों दुआएं, शुभकामनाएं, मुबारकबाद,बधाई दी, और कहा सभी के दुखदर्द समेट कर , एक मुस्कुराहट के साथ , ज़िन्दगियों में खुशियां बिखेर दे ,उषा प्रियदर्शी आपके आचरण एवं आपकी सेवा का कमाल है, लोगों को जोड़ना , खुशियां देना ,अपने दोस्तों , समाज सेवियो , सियासी मित्रों , पत्रकारों , साहित्यकारों , ईमानदार अधिकारियों एवं सभी ने, गुरुग्राम की चारों दिशाओं से लोगों ने आकर उषा प्रियदर्शी को उनके निवास पर मिलकर कामयाबी की ढेरों दुआएं एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उषा प्रियदर्शी, जी ने कहा में एक छोटीसी बीजेपी की कार्यकर्त्ता हूँ, और मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा, हरियाणा-CM,मनोहर लाल खट्टर जी एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी ने दी है मेरी पूरी कोसिस रहेगी उसको ईमानदारी से निभाऊंगी और समाजसेवा के कार्य के लिये और जनता की सेवा के लिये में अपने तन,मन,धन से जैसे सेवा करती रही हूँ, करती रहूंगी। मुझे मेरे निवास पर आकर एवं ,फेसबुक,ट्विटवेर,व्हाट्सप्प,मेसिज सभी सोशल मीडिया के माध्यम से 25,000 से अधिक लोगों के वधाई सन्देश को मिलकर जो खुशी हो रही है उसको में अपने शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूँ में बस इतना कहूँगी। में आप सभी के परिवार की सदस्य हूँ और आपके हर सुख,दुःख में आपके साथ हूँ, आप की सेवा के लिये में सदैव तैयार हूँ ! आपका ह्रदय से बारम्बार धन्यवाद करती हूँ।
0 Comments