आइपीएस के ख़ौफ से कांप गयी जिले के 11 थानों की पुलिस
बागपत (सचिन त्यागी )
बागपत आईपीएस नीरज कुमार जादौन ने मंदिर में हुई डकैती प्रकरण मामले में दो दरोगा को निलंबित कर दिया है। एसपी की कार्रवाई से जिले की 11 थानों की पुलिस कांप गयी है। एसपी ने रात्रि में पुलिस को सख्ती के साथ गश्त करने, चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन खुद चेकिंग की निगरानी रखेंगे।
बता दे के तत्कालीन एसपी द्वारा हर महीने थानेदारों को बदल दिया जाता था। लेकिन अपराध की दुनिया पर कोई लगाम नहीं लगाई गई थी। फर्जी मुठभेड़ कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी और असली अपराधी मजे मार रहे थे। जिले के थाना क्षेत्रों में सट्टेबाजी ,नकली शराब और गांजा बिक्री का काम जोरो से चल रहा था, शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही थी।
जैसे ही आईपीएस नीरज कुमार जादौन ने चार्ज संभाला है बागपत जिले की पुलिस कानून की हद में आ गयी है। अपराधियों को खुद जिले के थानेदार अपराध न करने की धमकी दे रहे है।
थाना प्रभारी सोच समझकर कदम उठा रहे है। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन जिले की भौगोलिक स्थिति को देखने मे व्यस्त है, जल्द ही आईपीएस नीरज की ओर से बड़ी कार्रवाई बागपत जिले में देखने को मिलेंगी।
0 Comments