सेक्टर 31 जलभराव का समाधान खोजें-डॉ सारिका वर्मा
गुड़गांव: सेक्टर 31 के निवासी एक घंटे की बारिश के बाद भी गंभीर जलजमाव का शिकार हो रहे
हैं। पिछले साल सेक्टर 31 और 40 के बीच, सेक्टर 31और सेक्टर 30 के बीच रेन
वॉटर ड्रेन का निर्माण लगातार चल रहा थाl निवासियों को उम्मीद थी कि इस साल
बारिश के मौसम में सेक्टर जलभराव से मुक्त हो जाएगा लेकिन पिछले साल की तुलना
में जलजमाव की स्थिति और खराब हो गई हैl यह कहना है डॉ सारिका वर्मा आम आदमी
पार्टी बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष काl
डॉ सारिका वर्मा ने कहा इस साल केवल 2-3 दिन बारिश हुई लेकिन पानी की निकासी
बंद होने के कारण बारिश का पानी नाली में जाने की बजाए सेक्टर की सड़कों पर और
ग्रीन बेल्ट के पार्कों में खड़ा हो जाता हैl लोगों को आने जाने में दिक्कत तो
आती है ,साथ ही ठहरा हुआ पानी मच्छरों को पनपने में मदद करता है और डेंगू
चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने से सेक्टर के लोगों की स्वास्थ्य के लिए खतरा
बन सकता हैl
मुद्दे को संयुक्त आयुक्त एमसीजी जोन 2 को डॉ. सारिका वर्मा, डॉ संगीता और
प्रोफेसर डॉ कृष्णा द्वारा संबोधित किया गया l श्री जितेन्द्र ने वादा किया है
कि क्षेत्रवासियों को तत्काल राहत देने के लिए सेक्टर 30 से राजीव चौक तक
बारिश के पानी के नाले से गाद निकालने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया
जाएगाl उन्होंने इस समस्या का दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए गुरुवार को
क्षेत्र का दौरा करने की भी योजना बनाई है।
0 Comments