दिल्ली शामली सहारनपुर रेलमार्ग दोहरीकरण के 2016 से गुमनाम ठंडे बस्ते में पड़े बजट को बाहर निकालने की मांग रखी।
गुरुद्वारा स्माल अंडरपास पर दो स्मॉल अंडरपास के लिए आधा फंड उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा गया जिस वजह से कार्य अधर में लटका है जनता जाम से बेहाल है अतः रेलवे पूरा फंड अपने पास से जारी कर लोगों को महा जाम से निजात दिलवाई इस रेल मार्ग पर करीब 24 रेल गाड़ी चलती है कोई भी टीटी दल रेलवे द्वारा नियुक्त नहीं किए जाने से इस रेल गाड़ियों में भारी मात्रा में बिना टिकट यात्री चलते हैं जिससे नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों का अपार कष्ट होता है देहरादून में चंडीगढ़ शताब्दी को शामली में स्टॉपेज के साथ दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग पर संचालित किया जाए सब बागपत व शामली में माल गोदाम मौजूद है।
शामली रेलवे स्टेशन पर मोची न होने के कारण लोगो को चप्पलें टूटने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
0 Comments