वृद्धावस्था पेंशन की शिकायत मिली तो नपेगें जिम्मेदार- डीएम
बागपत ( सचिन त्यागी )
बागपत जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर लापरवाई करने वालों पर अब कारवाई होगी। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत मिली शिकायतों को गंभीरता से लिया है और लारवाई करने वालों को सख्त चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत गुरूवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव ने एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की। इस बैठक में वृद्धावस्था पेंशन पाने लोगों को भी बुलाया गया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेशनधारको से संवाद किया गया। वृद्धावस्था पेंशन खाते में आज 4.56 लाख नवीन लाभार्थियों सहित 55.77 लाख लाभार्थियों को 836.55 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों को होनी वाली परेशानी परेशानी और उनकी शिकायते भी सुनी गयी। जिलाधिकारी ने शिकायते मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को कडी चेतवानी दी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने वृद्धा जनों को सम्मानित किया।
0 Comments