छात्राओं ने केक काटकर मनाया मीना का जन्म दिन, किया पौधरोपण
( सचिन त्यागी )
बच्चों को शिक्षा का महत्व व सामाजिक कुरीतियों को मिटाने की सीख देने वाली मीना का जन्मदिन शुक्रवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बरनावा में बडी़ धूमधाम से मनाया गया ।
मीना एक कार्टून पात्र है ,वह बच्चों को जहां शिक्षा में साफ सफाई की सीख देती है, उसके साथ साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित भी करती है। मीना का जन्मदिन हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है । इस उपलक्ष में पावर एंजेल रिया कक्षा 6 द्वारा बरनावा के कम्पोजिट विद्यालय में मीना का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया ।साथ ही साथ मीना मंच के सदस्यों द्वारा मीना के जन्मदिन पर पौधरोपण किया। मीना के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कक्षा 6 की रिया द्वारा बाल अधिकार के ऊपर सुंदर कविता प्रस्तुत कर पौधरोपण का महत्व बताते हुए 10 पौधे मीना मंच के सदस्य द्वारा लगाए गए एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। पौधरोपण कर मीना मंच की पावर एंजेल एवं सदस्यों द्वारा वह पौधे एन०पी०आर०सी० को भेंट किए गए। शुक्रवार को समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक ऋषिपाल सिंह ,सहायक अध्यापक शालू सिंह ,शकीला मलिक, रुचि शर्मा ,राजीव मोहन, नितिन गौर ,रमन चौधरी, राधिका तेवतिया, प्रीति वर्मा,अंजू , विनती शर्मा ,अरुण त्यागी आदि मौजूद रहे।
0 Comments