शिक्षा मंत्री से लगाई वेतन दिलाने की गुहार एम एम इंटर कॉलेज खेकड़ा का मामला
दो महीने का वेतन देकर दो महीने का फिर रोका वेतन
वेतन देने में फिर हीलाहवाली
खेकड़ा के एम एम इंटर कॉलेज में स्टाफ का वेतन रुकने का मामला लम्बा चल रहा है।कॉलेज के कर्मचारियों ने एक बार फिर रुके हुए दो महीने के वेतन के लिए धरना देने की ठानी है।गौरतलब है कि पिछले माह कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के कारण 21 अगस्त को धरना दिया था जिसके फलस्वरूप 25 अगस्त को प्रधानाचार्य व मैनेजर व कर्मचारी यूनियन के बीच समझौता हुआ था कि पांच दिनों में रुका हुआ वेतन मिल जाएगा लेकिन नतीजा यह रहा कि दो महीने का वेतन मिलने के बाद बाकी दो महीनों के वेतन रोक लिया गया।कर्मचारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य कर्मचारियों पर मजदूरी भी कराता है और वेतन की बात करने पर निलंबित करने की धमकी देते है और झूठो मुकदमो में फँसाने की फटकार लगाते है।
0 Comments