निलंबन होने तक भूख हडताल जारी रखेगें ग्राम पंचायत अधिकारी
बागपत जिले में ग्राम पंचायत अधिकारी तीन दिन से भूख हडताल पर है। ऐलान किया है कि जब तक आरोपित जिला पंचायत राज अधिकारी और उनके सहायक अधिकारी पर कारवाई नहीं होती भूख हडताल जारी रहेगी।
ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में विकास भवन बागपत पर ग्राम पंचायत अधिकारियों का धरना आठ दिन से जारी है। आरोप है कि जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह व उनके कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शफीक अहमद उनसे पैसे की डिमांड कर रहे है। जब तक दोनो आरोपित अधिकारियों का निलंबन नहीं होगा उनका धरना जारी रहेगा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जिला बागपत के जिलाध्यक्ष जौनी चैधरी व महामंत्री विकुल तोमर ने भूख हडताल शुरू कर दी है। तीन दिन से दोनो ग्राम पंचायत अधिकारी भूख हडताल पर बैठे है। धरने और भूख हडताल को लेकर छपरोली विधायक सहेंद्र सिंह ने भी जिलाधिकारी से बात की और समस्या समाधान करने को कहा है। इस धरने में ग्राम पंचायत सचिव सुधीर रूहेला, अजय, कृष्ण पाल तोमर, संजीव कुमार, राकेश, गौरव राणा, विनित तोमर, प्रमोद कुमार, आदि के साथ सैंकडों लोग शामिल रहे।
0 Comments