सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत एसोसिएशन के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन

 


गुरुग्राम। कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया, कि कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया उषा माता मंदिर में फाउंडेशन फॉर एमएसएमई कलस्टर दिल्ली की संस्था यस फाउंडेशन के सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत  एसोसिएशन के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता पूर्णमल यादव ने की मुख्य अतिथि डी आई सी ज्वाइंट कमिश्नर दिग्विजय सिंह थे और डी आई सी टीम में कैलाश जी, अश्वनी जी, एमएसएमई से ऋषि राज जी, और कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से बहुत सारे लघु उद्योगपति शामिल हुए सभी को एमएसएमई के द्वारा सरकारी स्कीमों के बारे में बताया गयाI मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह ने बहुत अच्छे तरीके से सरकारी योजनाओं के बारे में समझाया एसोसिएशन की तरफ से आए हुए सभी अतिथियों का महान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो मोमेंटो के रूप में देकर सम्मान किया I

 एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे और पूर्ण यादव जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए मीटिंग का समापन किया उसके बाद डिनर की व्यवस्था थी सभी ने एक साथ डिनर किया I ओम चावला जी मल्होत्रा जी दीक्षित जी गुरजीत सिंह जी कल्याण सिंह जी सोनू शर्मा जी सतीश यादव जी बंटू जी कविंद्र सिंह जी संजय यादव जी चिदंबर जी गोपाल जी सत्य प्रताप आदि काफी लोगों ने मीटिंग में हिस्सा लियाI

Post a Comment

0 Comments