गरीब कल्याण मेले में की तैयारी, राशन कार्ड सम्बंधी हर समस्या का होगा समाधान
( सचिन त्यागी )
बागपत जिलाधिकारी के निर्देशन पर शनिवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के विगत साडे 4 वर्षों में जिला बागपत में पूर्ति विभाग ने 200133 परिवारों के 885702 लाभार्थियों को प्रतिमाह 45236.52 कुन्तल खाद्यान्न वितरण किया है। साथ ही 885702 लाभार्थियों को 135709,56 कुन्तल खाद्यान्न निःशुल्क भी वितरित किया गया। 343843.45 कुन्तल खाद्यान्न प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरित किया है
अब तक 74300 गैस कनैक्शन उज्जवला योजनान्तर्गत वितरित किये। 200133 कार्ड धारकों को अन्न महोत्सव के अन्तर्गत निःशुल्क बैग वितरित किये गये है। अब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्डधारको को सूचित किया है कि 25 सितम्बर को ‘‘गरीब कल्याण मेला’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जनपद के सभी विकास खड़ो के मुख्यालय में कैम्प लगाया जायेगा। मेले में नये, डुप्लीकेट राशन कार्ड निर्गत करना, यूनिट जोड़ने/हटाने, पता परिवर्तन, राशन कार्ड का श्रेणी परिवर्तन, आधार सीडिंग एवं मोबाइल नम्बर अपडेशन हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र पूर्ण कर ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से आवश्यक अभिलेख तथा आय प्रमाण पत्र, समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, मुखिया के मोबाइल नम्बर व बैंक पास बुक की छायाप्रति सहित उक्त कैम्प सम्बन्धित कर्मचारी को उपलब्ध कराकर अपने राशन कार्ड में संशोधन एवं नया राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments