महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमन्द
आगरिया क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर कुमावत समाज द्वारा चारभुजा मन्दिर प्रांगण मे आयोजित पाच दिवसीय अखण्ड रामाधुन का समापन रविवार को हुआ अखण्ड रामधुन शनिवार रात को आगरिया सहित आस पास गांव की भजन मण्डलियो ने भाग लिया भजन गायको ने बारी बारी से एक- एक घण्टे तक रामधुन का गायन किया रामधुन का समापन आज सुबह पांच बजे हुआ इसके बाद 7.30 बजे मंहत सितारामदास झड़ोल कुम्भलगढ़ वियायक सुरेन्द सिह राठोड़ पर्यावरण सामिति अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ आगरिया ठाकुर सा. खुमाण सिह राठोड़ पूजारी हिरादास सेाहनदास एवं सभी ग्रामवासी के द्रारा हवन एवं पूर्णाहुति की गई
सुबह 8 बजे महाआरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई जिससे ठाकुर जी का बेवाण लिऐ श्रद्धालु चल रहे थै इस दोरान भजनों कि स्वर लहरियों व जयकारों से गांव का समूचा परिवेश धर्म एवं भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा मे हाथी घोड़ा एवं डीजे बेण्ड धुनो पर युवा नृत्य एवं गुलाल की बरसात करते हुऐ शोभायात्रा गांव के चारभुजा मन्दिर प्रांगण कुमावत मोहल्ले से बड़ा मन्दीर नीमड़ी चोक छतरिया चोराया होते हुए वाडा गाँव मे पहुंची इसके पश्चात तलाई मे ठाकुर जी की प्रतिमा को स्नान करवाया गया। और सभी भक्तो ने मन्दिर प्रांगण में महाप्रशाद का आन्नद लिया एवं कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिह राठोड़ ने क्षेत्रवासीयों की खुशहाली की कामना की
फोटो केप्सन I आगरिया में रामधुन समापन पर शोभायात्रा मे श्रद्धालुओ का उमड़ा जन सेलाब
0 Comments