सारथी संस्था से सरकारी स्कूल के छात्रों को मिले स्कूलबेग कॉपी ओर किट
( सचिन त्यागी )
बागपत जिले की समाज सेवी संस्था सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के छात्रों को स्कूल बैग वितरण किये है। संस्था व चिकित्सक डॉक्टर अनिल के योगदान से बड़ौत के कस्तूरबा नेहरू रोड पर स्थित स्कूल में कक्षा 1 से पांच तक के सभी 110 बच्चों को बैग ,कॉपी और पेंसिल किट वितरण की गयी। बैग पाकर सभी बच्चे बहुत खुश थे । संस्था की टीम ने बच्चो के साथ समय बिताया और उनसे पहाड़े सुने साथ ही अल्फाबेट्स की भी जानकारी दी। वहां की व्यवस्था साफ सफाई और बच्चो की सभय्ता को देखकर संस्था ने अध्यापिका सविता का आभार व्यक्त किया। वंदना गुप्ता ने कहा कि सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम ऐसे ही आगे बढ़कर आप सभी के हौसले से ऐसे ही निरंतर प्रयास करती रहेगी। इस दौरान अध्यक्षा वंदना गुप्ता, उपध्य्क्ष शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, रविता जैन विकास गुप्ता ,नरेंद्र जैन राहुल मित्तल, संजय गुप्ता, प्रवीण कुमार अंकित जैन आदि मौजूद रहे।
0 Comments