श्री सनातन धर्म युवा समिति ने मिलकर सालिग्राम मंदिर बागपत के पास श्री भगवान गणेश महोत्सव पूरा कर हवन यज्ञ किया और भंडारा किया गया उसके उपरांत भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकाली और यमुना नदी में भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया जिसमे सभी भगत लोग ढोल की ताल पर खूब झूमे पुजारी हर्ष शर्मा जी ने पूजा संपन्न कराई
आयोजन करता गौरव कुमार, पवन, रवि ,दीपांसु, भोलू, सचिन गुप्ता ,हिमांशु, मोनू दिवाकर एडवोकेट कमलजुनेजा ऐडवोकेट ,अमित वर्मा, राजू ,सोनी वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments