दीनदयाल का संपूर्ण जीवन देश की संस्कृति और हितों के लिए समर्पित रहा- सूरजपाल सिंह
( सचिन त्यागी )
यूपी के बागपत जिले की बड़ौत नगरपालिका में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिहं ने कहा कि दीनदयाल का संपूर्ण जीवन देश की संस्कृति और हितों के लिए समर्पित रहा, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति के समकक्ष लाना चाहते थे।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के नेता थे। वे एक प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता तथा एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवनपर्यंत अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्य निष्ठा को महत्व दिया।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत राष्ट्र की एकता,समता युक्त समाज,पर्यावरण की रक्षा, प्लास्टिक का कम प्रयोग करने, स्वदेशी का प्रयोग, समाज मे स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान का सभी पार्टी पदाधिकारियों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद अट्टा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, अनिता खोखर,बड़ौत नगर अध्यक्ष अमित, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री बोबिल चौधरी, नगर महामंत्री गौरव शर्मा भानू, बड़ौत विधान सभा विस्तारक रजत चौधरी, बागपत विधानसभा विस्तारक गौरव चौधरी, छपरौली विधान सभा विस्तारक प्रदीप तोमर शामिल रहे।
0 Comments