-एपेक्स सोसायटी की महिलाओं का समाज में एक छोटा सा योगदान
गुरुग्राम। टीम अजेय भारत। एपेक्स सोसायटी की कुछ महिलाएं मिलकर के दे रही समाजसेवा को नया आयाम।
आरती ,अनु ,मीनाक्षी ,प्रतिभा, रोली,ऋतु नवल ,दीपा,ऋतु शर्मा ने सोसायटी के लोगो से रिक्वेस्ट की जो सामान और कपड़े हम प्रयोग में नही ला रहे वो एक बॉक्स में डाल दे जिस से की वो सामान लाइफ ट्री फाउंडेशन के सहयोग से जरूरत मंद लोगो तक पहुच पाए सोसायटी की इन्ही महिलाएं के समूह ने पास के ही स्लम एरिया के लोगो के लिए भंडारे का आयोजन भी किया
ऋतु शर्मा ने बताया कि वो पिछले काफी समय से इस तरह महिलाओं को साथ लेकर के समाजसेवा कर रही है और सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिलता रहता है।
0 Comments