न्यूज़, 9 सितम्बर 2021
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (HCA) के प्रयास से राजस्थान सरकार की स्कूली शिक्षा में शतरंज शामिल किया गया है
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (HCA) के महासचिव कुलदीप ने बताया कि HCA प्रधान शक्तिमान मुकेश खन्ना जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 8 सितम्बर 2021 को आदेश जारी कर दिए है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व शक्तिमान मुकेश खन्ना जी की शतरंज में रुचि के चलते भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शतरंज को शामिल किया हुआ है लेकिन हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने इस पर कोई कार्य नहीं किया है जोकि नेशनल शिक्षा नीति 2020 का अपमान है
HCA हरियाणा सरकार से मांग करती है कि नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शामिल शतरंज के विकास के लिए जल्द से जल्द शिक्षा विभाग हरियाणा अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी का पालन करे अन्यथा HCA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस बारे शिकायत भेज सकती है
राजस्थान सरकार में शिक्षा में शतरंज शामिल करने पर HCA ने शतरंज से जुड़े राजस्थान सरकार के Sh P C Kishan IAS (पी सी किशन IAS) का धन्यवाद किया है
0 Comments