कलेक्ट्रेट पर 11 कन्याओं का तिलक अतिथियों ने किया पूजन
*( सचिन त्यागी )*
यूपी के बागपत जिले में 11 अक्टूबर अन्तर्राष्ट्रिय बालिका दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट लोकमंच पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने 11 कन्याओ को नव देवियॉ बनाकर उनका तिलक किया गया । जिसके बाद कन्याओं को उपहार देकर नवदेवियो का पूजन किया गया।
कलेक्ट्रट लोकमंच पर बालिकाओं द्वारा बाल श्रम कानून पर एक सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिनको देखकर सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस उपलक्ष्य में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बालिकाओं को स्वंय की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपना नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया गया तथा बच्चों से सम्बन्धित सभी योजना, कानूनों एवं हेल्पलाइन की भी जानकारी दी। विद्यालयों में भी अन्तर्राष्ट्रिय बालिका दिवस बहुत की उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक सहेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी राजकमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री रंजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० दिनेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी, संरक्षण अधिकारी दीपांजली, जिला समन्वयक दीपिका, अनीशा एवं अन्य अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत जानकारी दी गयी। जिले के अन्य स्थानों पर भी अन्तर्राष्ट्रिय बालिका दिवस आयोजित किया गया जिसमें शील चन्द इण्टर कालिज अमीनगर सराय , जवाहर स्मारक इण्टर कालिज निरपुडा , डीएवी इण्टर कालिज किशनपुर बिराल , महात्मा गाधी इण्टर कालिज बडौत , विवेकान्द इण्टर कालिज गोठरा , श्री नेहरू इण्टर कालिज पिलाना , राजकीय हाई स्कूल फहतेपुर पुठ्ठी , में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।।
0 Comments