क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 1389 लाभार्थियों को लगभग 60 करोड़ के ऋण

 क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 1389 लाभार्थियों को लगभग 60 करोड़ के ऋण


( सचिन त्यागी )


 बागपत कलेक्ट्रेट लोक मंच पर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन


केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त बैंकों ने अपने स्टाल लगाए और एक स्थान से सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी दी ।


कलेक्ट्रेट लोक मंच पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़ौत विधायक केपी मलिक व जिलाधिकारी राजकमल यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ऋण संवर्धन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा अगर कोई व्यक्ति बैंक में लोन लेने आता है तो समय को देखते हुए उन्हें लोन दिया जाए । भेदभाव की भावना नहीं होनी चाहिए।


ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम (क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम) का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया । कलेक्ट्रेट लोक मंच पर ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत जनपद के लगभग समस्त बैंक द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाकर बैंकों से संबंधित विभिन्न सरकार प्रायोजित ऋण योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, क्रेडिट गारंटी, पीएमईजीपी, आत्म-निर्भर योजना व केसीसी सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी दी गई। बड़ौत विधायक केपी मलिक व जिला अधिकारी द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण योजनाओं के 1389 लाभार्थियों को लगभग 60 करोड़ को के ऋण SME वाहन ऋण एवं कृषि प्रकरण स्वीकृत किए गए लगभग 200 लाभार्थियों को कार्यक्रम में स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं उनका लाभ उठाने के लिए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगो ने भाग लिया , जिससे कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह एलडीएम राजेश पंत क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक राजीव जैन , आरसेटी निदेशक शशि कुमार यादव सहित आदि उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments