पीपली नगर में पिपलाज इंटर मेराथन 1600 मी

 पीपली नगर में पिपलाज इंटर मेराथन 1600 मीटर प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया दमखम



  राजसमंद (राजूसिंह रावत)भीम उपखंड के ग्राम पंचायत पीपलीनगर में पर आयोजित पीपलाज इंटर मैराथन दौड़ 2020 प्रतियोगिता की तर्ज पर सेना पुलिस अर्ध सैनिक बल भर्तियों को लेकर उपखंड की ग्राम पंचायत पीपली नगर में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का सफल हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मोहन सिंह हजारी सिंह व हीरा सिंह हीरा सिंह तिलोक सिंह विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सरपंच सुरेश भाई ने की संचालन समाजसेवी राजूसिंह रावत ने की दौड़ का आयोजन थोरीया ओडा से सरपंच सुरेश भाई भाट चिरणजीव सिंह राजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दौड़ सेरीया मुंडा होते हुए होली का थाक पहुंची इस बीच जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा खिलाड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई खिलाड़ियों के लिए भामाशाह पहलाद सिहं की तरफ से फल व दूध वितरित किया गया  का सेरीया का ओडा से लगाकर होली का थाक के बीच जगह-जगह पर मैराथन दौड़ कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा दौड़ रहे खिलाड़ियों विशेष तौर से निगरानी रखी गई नर्सिंग स्टाफ से पहलाद सिंह व करणसिंह रहे मौजूद टूर्नामेंट में अजमेर पाली भीलवाड़ा उदयपुर अलग-अलग जिलों से युवक युवतियां भाग लेने पहुंचे आयोजन के एक दिन पहले ही कई खिलाड़ी ग्राम पंचायत पीपली नगर में पहुंचे जिसकी मैराथन दौड़ की कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महेन्द्र सालवी द्वितीय स्थान यशवन्त सिहं तृतीय स्थान नटवर नाथ  रहे वही बालिकाओं में प्रथम स्थान जसोदा कुमारी सिरोड़ी द्वितीय स्थान उर्मिला कुमारी सिरोड़ी तृतीय स्थान सुमित्रा कुमारी ने किया इन खिलाड़ियों को टाफी से जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही अन्य छात्र वर्ग से 11छात्रा वर्ग से 11 खिलाड़ियों को ट्रॉफी नकद पुरस्कार के रूप में पारितोषिक प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले कहीं खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत पीपली नगर के भामाशाह नगद राशि इनाम देकर हौसला अफजाई किया विशेष बात यह रही की मैराथन दौड़ में छात्रा भरत से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट खेल चुकी है इनके कोच टीकम सिंह पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत पीपली नगर काछबली लाखा गुड़ा बगड आसपास के कही ग्राम पंचायतों में जाकर युवाओं को खेल के प्रति मोटिवेशन करते आ रहे हैं इनकी मेहनत से हाल ही मैं पीपली नगर की बालिकाएं नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में खेल कर आई थी

इस उपलक्ष में ग्राम विकास समिति में अपनी सराहनीय सेवा दे रहे चिरणजीव सिंह नवा कुआं ने बताया सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र में लगातार हो रही मैराथन को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकती है और भविष्य मे क्षेत्र को हर सेक्टर मे आगे बढने के अवसर पैदा होंगे आज के युवाओं को किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों के संपर्क में न रहकर अपना भविष्य बर्बाद ना करे व मेहनत करनी चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए क्योंकि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व आपको कभी भी सफलता की और नहीं ले जाएंगे अपितु आपके भविष्य को गर्त में धकेल लेंगे इसलिए मेहनत करें और अपने परिवार समाज और मगरा क्षेत्र का नाम रोशन करें

प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी सेना भर्ती रैली से पूर्व युवाओं में जोश और जज्बे को कायम रखना है। इस मौके पर आयोजन में चिरणजीव सिंह टीकमसिंह महेन्द्र सिह पहलाद सिह दौलत सिंह देवेन्द्र सिंह गणेश सिंह पूनम सिंह वार्ड पंच हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments