सुकन्या समृद्धि योजना के 18 लाख गबन करने वाला डाककर्मी गिरफ्तार

 सुकन्या समृद्धि योजना के 18 लाख गबन करने वाला डाककर्मी गिरफ्तार


 *( सचिन त्यागी )* 



सुकन्या योजना में लाखों का गबन करने वाले डाक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है डाक कर्मी पर 18 लाख 50 हजार रुपए सुकन्या समृद्धि बचत व आरडी खातों में जमा न करने का आरोप लगा है।


मामला बिजरोल गांव के डाकघर से जुड़ा है। जहां गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों ने करीब 18लाख 50 हजार रुपये सुकन्या समृद्धि बचत व आरडी खातों में जमा कराए थे। आरोप है कि डाकघर में तैनात कार्यवाहक डाकपाल बावली निवासी देवेंद्र इस रकम को गबन कर गए हैं। खातेदारों को इसका पता चला तो पीड़ितों ने इसकी शिकायत बड़ौत कोतवाली में दर्ज कराई। लाखों के गबन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने जांच बैठा दी। बड़ौत कोतवाली में आरोपित डाककर्मी के खिलाफ धारा 420, 406, 409 का आरोपी बनाते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली गई। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। डाक कर्मी से गबन के बारे में विभागीय पूछताछ की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments