कोविड-19 से हुई मौतों पर हर परिवार सहायता राशि दे खट्टर सरकार : माईकल सैनी

 कोविड-19 से हुई मौतों पर हर परिवार सहायता राशि दे खट्टर सरकार : माईकल सैनी 



दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार कोरोना से हुई मौत पर  मुख्यमंत्री परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 50,000₹ की अनुग्रह राशि उपलब्ध करा रही है  जिसकी समय सीमा बुधवार 06/10/2021 निर्धारित की है और जिस अधिकारी ने तय समय में परिजनों के खातों में यह राशी ट्रांसफर नहीं की उसको सस्पेंड कर दिया जाएगा ।


प्रत्येक कॉलोनी के मोहल्ला क्लिनिक में निरंतर चैकअप मुफ्त इलाज, दवाओं के वितरण  और प्रत्येक पीएचसी सेंटर पर व नागरिक अस्पतालों में बैंड्स  व आईसीयू  तथा वैनिटीलेटर्स की संख्या बढ़ाई गई है , ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए और सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित सभी ओपीडी चालू कर दी और तमाम कालाबाजारियों पर नकेल कसने के लिए कठोर नियम बनाए  और उसके पश्चात अनुग्रह राशि उपलब्ध करा लोगों को राहत देने का कार्य कर रही है केजरीवाल सरकार ।


वहीं दूसरी ओर हरियाणा को नंम्बर-वन होने का झूठा दावा करने वाली ढकोसला सरकार , जुमलेबाज , रिबन-काट उदघाटन करने तक ही सीमित खट्टर सरकार  सामान्य अस्पतालों में जरूरी दवाओं और टेस्टिंग लैब्स , आईसीयू बैंड्स और वैनिटीलेटर्स की व्यवस्था भी ठीक नहीं कर पाई , ऑक्सीजन प्लांट्स कितने शुरू कर पाई यह आंकड़ा भी नहीं जानती होगी सरकार , और जानेगी तो तब जब प्रॉपर स्टॉफ होगा । 

गुरुग्राम शहर के एकमात्र सामान्य अस्पताल था जिसे बंद कर तोड़ दिया गया है बनने की कोई समयावधि सुनिश्चित नहीं  ले-देकर एक नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में चल रहा है मगर वहाँ पर भी स्टाफ की कमी अखर रही है  टेस्टिंग लैब्स में टेस्ट नहीं किए जा रहे  अर्थात सभी टेस्ट बाहर से कराने पड़ते हों जहां का मलेरिया विभाग वाले कमरे में ही जलभराव हो मच्छर पनप रहे हों तो आप समझ सकते हैं कि कैसा नंम्बर-वन बन गया है हमारा गुरुग्राम शहर  जो की सबसे अधिक रेवेन्यू देता है  और उसके बावजूद तमाम उद्योगों से सीएसआर फंड्स जुटाए जा रहे हैं  तब भी स्वास्थ्य केंद्र यानी मुख्य हॉस्पिटल की बात कह रहे हैं तरविंदर सैनी आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम  किसी पीएचसी या सीएचसी सेंटर की बात नहीं कर रहे हैं आपसे , ऐसे में आप उम्मीद लगाए बैठे हैं मनोहर लाल खट्टर सरकार से कि कोविड-19 से जीवन गवाने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार आर्थिक सहायता योजना से लाभान्वित करेगी हरियाणा सरकार यह अपने आप मे ही बड़ा सवाल है । खैर 

माईकल सैनी की मांग है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराए अतिशीघ्र यदि सच में जागरूक लोगों की सरकार है तो ।।

Post a Comment

0 Comments