राष्ट्रीय लोक दल के सुपरिमो ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अपनेलोक संकल्प पत्र2022के लिए मांगे सुझाव

 राष्ट्रीय लोक दल के सुपरिमो ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अपनेलोक संकल्प पत्र2022के लिए मांगे सुझाव


( सचिन त्यागी )



राट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर लोक संकल्प 2022 के निर्माण के लिए सुझाव मांगे है। यह जानकारी राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर कहा है कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद है उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी मानते थे राष्ट्र को सफल बनाने के लिए गांव और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर अधिक संसाधनों का निवेश करना होगा तभी गांव मजबूत होंगे  और देश मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि आप अपने कार्य क्षेत्रों मे चौमुखी विकास कराने में बहुमूल्य योगदान देंगे तथा सेवा भाव से सर समाज की उम्मीदों के अनुरूप कार्य करेंगे ऐसी मुझे आशा है। जयंत चौधरी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 243 के 73वें संशोधन के द्वारा देश में पंचायती राज को संवैधानिक सफल ताकत देने का कार्य किया गया था लेकिन यह भी कड़वा सत्य है कि अभी तक कई राज्य में पंचायती राज के क्षेत्राधिकार में आने वाले महत्वपूर्ण विषय में अनावश्यक सरकारी व प्रशासनिक हस्तक्षेप होता है।


राँलोद सुप्रीमो ने कहा कि आप लोगों ने ग्राम प्रधान के चुनाव को जीता है और आप जनप्रतिनिधिके रूप मे जवाबदेही भी जनता के प्रति आपकी है ।आप को सरकारी योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र में पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के साथ मिलकर काम करना होगा तो वहीं दूसरी तरफ आपको पंचायतों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी कभी-कभी लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के समक्ष मांगे भी रखनी होंगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल घोषणा पत्र लोक संकल्प 2022 के निर्माण में आपके सुझाव जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है आमंत्रित करता है उन्होंने कहा कि वह लोग संकल्प समिति को अपने सुझाव फोन नंबर 8307 95 95 95 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं ट्विटर और फेसबुक @ loksankalp2022 पर भीजुड़ सकते हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता आपको हमेशा पूर्ण सहयोग देंगे उन्होंने उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से उनके परिवारों एव पूरे गांव के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।



Post a Comment

0 Comments